कुछ दिन पहले हम लोग सबसे ज्यादा नाराज थे। शाह रुख खान से क्यों बिकॉज़ पठान का कोई अपडेट ही नहीं आ रहा था। फिर आया बेशर्म रंजन ने सिर्फ एक नहीं है, आपकी दुनिया को हिलाकर रख दिया, आप नफरत करो, प्यार करो लेकिन इग्नोर कोई नहीं कर पाया उस गाने को, लेकिन तब जो बॉयकॉट वाला मूवमेंट शुरू हुआ, सबने समझा अप टु डायरेक्ट फ़िल्म भी रिलीज होगी, क्या पता शाहरुख खान? ट्रेलर भी रिलीज ना करे तो खैर जब आप मुझसे बोल के नहीं ऐसा की नहीं एक नया गाना रिलीज कर के दिया है और कमाल की बात देखिये गाने के नाम नहीं शाहरुख खान टेक्स्ट मैसेज छुपा है अपने हेटर्स के लिए से नफरत नहीं सेना छोड़ जो में जो पठान पहली नज़र में देख कर आप इस कार्य को मामूली पार्टी सॉन्ग समझने की गलती कर सकते हो? डान्स नंबर बाकी हॉलीवुड सॉन्गस की तरह है, पर असलियत में जवाब गाने के लिरिक्स को थोड़ा ध्यान से सुनोगे तो समझ आएगा। शाहरुख लैंग्वेज में बॉयकॉट पठान की धज्जियां उड़ा रहे हैं। देखो सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को है इसमें उनके नाम से पठान ये कैसा नाम हुआ? एजेंडा चलाना चाहते हो क्या? ये सवाल कुछ लोगों ने बोलकर पूछा तो कुछ के दिमाग में साइलेंटली बैठा हुआ है। वो बोलेंगे नहीं, लेकिन मन ही मन चढ़ जाएंगे। झूमे जो पठान महफिल ही लूट जाएंगे देते जो बात उस पे मर मिट जाए। जो लाइन्स में अपने तो उनकी लीड कैरेक्टर को डिस्क्राइब कर देना। इन मास्क लाइट बहुत इससे बढ़िया इस्तेमाल नहीं हो सकता। किसी प्रमोशनल सॉन्ग का इस पठान को ये लोग कमजोरी बनाना चाहते हैं। शाहरुख खान उसको पूरी इज्जत के साथ लोगों के बीच में ले आए हैं। दम है तो हटा के दिखाओ। वैसे मानो या ना मानो थोड़ा थोड़ा सलमान भाई की याद आ रही है। मुझे इस गाने को सुनकर आपको भी आई होगी। मैं जानती हूँ मैं एक से करेंगे। सबका स्वागत है। इस नए शाहरुख खान ने गाने से 100% मैच करता है। वहाँ भी सेम टु सेम ऐसा ही फेल हुआ था। ना ना गलत मत समझिये। ये कोई बुरी बात नहीं है। हर चीज़ में कंपैरिजन नहीं करना चाहिए। वो गाना भी आइकॉनिक था और शायद ये वाला भी बन सकता है। शायद मैंने इसलिए बोला क्योंकि झूमे जो पटना मांग नहीं है तो सुनते ही एकदम आपके दिमाग पर चढ़ जाए। टाइम लगेगा थोड़ा थोड़ा गाने को एक कान से सुनकर दूसरे से बाहर नहीं निकालना है। वैसे कोई हुक स्टेप होता। गाने में तो काम आसान हो जाता। पिछली बार बेशरम रंग में लोगों ने शिकायत की थी की सबकुछ तो दीपिका ही कर रही है। शाहरुख कैसे खड़े होकर तमाशा देखेंगे तो भैया झूमे जो पठान में बादशाह अपनी कुर्सी से नीचे उतर आए हैं। डान्स फ्लोर पे और जश्न मना रहे हैं अपने कमबैक का। शाहरुख दीपिका साथ मिलकर किसी ऐवरेज खाने को भी आपकी तरह गर्म बना सकते हैं, लेकिन यहाँ तो उनके पास भैया अरिजीत सिंह मुझे पूरा यकीन है। इनके अलावा इस मुश्किल गाने को इतना बीज़ी कोई दूसरा बंदा गा ही नहीं सकता। इस गाने की सबसे बड़ी ताकत इनकी आवाज होने वाली है जो लकड़ी शाहरुख खान को सूट भी करती है। पठान की सेलिब्रेशन को दिल से एक्सप्रेस किया है उन्होंने अब मेरे को बुरा मत मानना। शाहरुख दीपिका देखने में तो एकदम सुपर स्टाइलिश लग रहे हैं। लुक्स कमाल के हैं दोनों के लेकिन पिछला वाला गाना और ये नया वाला भी दोनों में काफी इसी टाइप की लगने के नहीं, एकदम सिंपल ज्यादा कुछ कहने किसको नहीं हुआ है इसको देखकर लोग खुद स्टेप्स करने लग जाये, वैसा कुछ भी नहीं है। दोनों सॉन्ग है बट अंदर की बात बताओ। शाहरुख का ये आइटम एक फौज़ी काफी है उनके फैन्स को इंप्रेस करने के लिए और ये बॉयकॉट में चल रहा है। एकदम बिना लॉजिक वाला उनके लिए सिर्फ एक सवाल है पर निकल गई हवा में ढूंढने वाले तो इस गाने में भी कोई नई कॉन्ट्रोवर्सी ढूंढ ही लेंगे? आप बताओ, आपके हिसाब से फ़िल्म के हाइपरटेंशन के हाइप को आगे ले जाएगा क्या फिर म्यूसिक में ज्यादा मज़ा नहीं आ रहा है? थोड़ा ज्यादा उम्मीद किये थे।
यदि आपको कोई Dobut है तो नीचे comment करें
0 Comments